मुंबई के पश्चिम हिस्से में आने वाले दर्जनभर इलाकों में 23 और 24 अप्रैल को पानी नहीं आयेंगा,BMC की तरफ से गोरेगांव पूर्व में पाइपलाइन की मरम्मत के चलते इन क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंचेगा। इन इलाकों में 24 घंटे पानी की सप्लाई बंद रहेगी।
मुंबई में दो दिनों तक कुछ इलाकों में रहेगी पानी की समस्या
गोरेगांव पूर्व में पाइपलाइन की मरम्मत से प्रभावित होगी आपूर्ति
23 और 24 अप्रैल को दर्जनभर इलाकों को को नहीं मिलेगा पानी
मलाड, गोरेगांव और कांदिवाली के इलाके होंगे ज्यादा प्रभावित