मलाड आमदार असलम शेख जी ने मुंबई पब्लिक स्कूल, मालवानी टाउनशिप स्कूल संकुल में एक विशेष बैठक ली।
मालाड के छात्र-अभिभावक असोसिएशन के साथ मा.विधायक श्री. असलम शेख जी ने मुंबई पब्लिक स्कूल, मालवणी टाउनशिप स्कूल संकूल में एक विशेष बैठक ली।
मा. विधायक श्री.असलम शेख जी व पूर्व नगरसेविका श्रीमती. कमरजहां सिद्दीकी के कई वर्षों के अथक प्रयासों से विद्यालय की नई इमारत बनाई गई है।
एक वर्ष से इस महानगरपालिका स्कूल में १५०० छात्र-छात्राएं पढ़ रही हैं. स्कूल में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्ज १०४ कमरे है.
इस स्कूल का लाभ मालाड के विद्यार्थियों को मिलना चाहिए, किसी निजी संस्था को नहीं, कक्षाओं के कमरे निजी संस्थाओं को नहीं दिए जाए, यह मा.विधायक श्री.असलम शेख जी की भूमिका रही है।
खबर देखने के लिए Youtube लिंक पर Click करें और Loksatya News चैनल को Subscribe करें तथा Share करना ना भूले !*
*हर खबर सच्चाई के साथ*